मंगलवार, 5 अप्रैल 2011

आसां नहीं ...

सुबह का जागा , दिन भर भागा |
शाम को लौटे ,
आधा सोया , आधा जागा |

दुनिया कि सतन , दिन भर कि थकन |
इन आँखों में , इन बाहों में |
कुछ ख्वाहिशें , कुछ सपने |
कुछ आँहों में ,कुछ राहों में |

आसां नहीं , आसां नहीं ,
सुनता हूँ दबी आवाज़ों में |
पर अनसुना कर चल देता हूँ ,
अपने ही अंदाज़ों में |
आखिर किसी को मंजिल मिली ,
कभी अपने ही दरवाजों में ?

अक्षत डबराल
"निःशब्द"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें