सोमवार, 29 जून 2009

आज नकद , कल उधार |

आज हर तरफ़ है यह बहार ,
आज नकद , कल उधार |

दोस्ती यारी सब बिकाऊ है ,
नीलाम हुए इश्क और प्यार |
दो मीठे बोल न मिलते ,
सब कुछ , आज नकद , कल उधार |

आपसी विश्वास का गला घुँट गया है ,
मरणासन्न हुए भाईचारा और सौहार्द |
पर ये पुरानी बातें हैं यार ,
नया फैशन , आज नकद , कल उधार |

इस निठुर दुनिया को इसमें ,
आता बहुत लुत्फ है |
आजकल इसका नारा ,
आज नकद , कल उधार ,
परसों मुफ्त है !

इसलिए भाइयों मेरी बातों पे मत जाना |
परसों सब मुफ्त मिलेगा ,
परसों आना |

अक्षत डबराल
"निःशब्द"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें