मंगलवार, 7 अप्रैल 2009

मानव कितना लोभी है !

हर दिन हर पल इसे , आस यही बस होती है ,
और मिले - और मिले , मानव कितना लोभी है !

धन दौलत के लिए इसने , पूरी ताकत झोंकी है |
ईर्ष्या और जलन का , यह बन रहा रोगी है |

हमेशा इसको थोड़ा लगता , इसकी झोली में जो भी है |
संतोष नहीं रहा जीवन में , बस लालसा होती है |

अंत समय तक लगता इसको , हाय किस्मत सोती है |
सब पाकर भी संतुष्ट नहीं , मानव कितना लोभी है !

अक्षत डबराल
"निःशब्द"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें